उन्नाव। सफीपुर व फतेहपुर चौरासी ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों का बीएसए जय सिंह ने निरीक्षण किया बिना सूचना अनुपस्थित सहायक शिक्षक का वेतन रोका गया।
कुरौली समसापुर प्राथमिक स्कूल में पंजीकृत 160 में 100 छात्र उपस्थित मिले। विद्यालय परिसर में गंदा था। शौचालय में ताला पड़ा था। रसोईघर सही न होने के साथ रंगाई पुताई भी नहीं थी। प्रधान शिक्षिका से कहा कि दो नवंबर को वह शाम तीन बजे कंपोजिट ग्रांट व आय व्यय पंजिका लेकर कार्यालय में उपस्थित हों। राजेपुर उच्च प्राथमिक स्कूल में पंजीकृत 225 छात्रों के सापेक्ष 131 छात्र उपस्थित मिले। परिसर गंदा था प्रधान शिक्षिका के प्रशिक्षण में होने की जानकारी मिली। यहां भी प्रधान शिक्षिका से कंपोजिट ग्रांट व आय व्यय पंजिका सहित उपलब्ध कराने के आदेश दिए।
मेथीटीकुर प्राथमिक स्कूल में सहायक शिक्षक सौरभ चौधरी का 22 अक्तूबर से निरीक्षण की तिथि का चिकित्सीय आदेश उपलब्ध नहीं मिला। वेतन अग्रिम आदेश तक रोकते हुए साक्ष्यों सहित स्पष्टीकरण तीन दिन में मांगा गया है।
