Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, November 2, 2021

सगाई में हेलीकाप्टर से पहुंचा अध्यापक दूल्हा, पढ़े पूरी खबर

पूर्व जिपंअ की बेटी की से तय हुआ रिश्ता, देखने वालों की भीड़ लगी 

कोंच। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन देवेंद्र सिंह निरंजन की बेटी निशि की सोमवार को सगाई हुई। होने वाला दूल्हा हेलीकाप्टर से यहां पहुंचा। इसके बाद होने वाली दुल्हन के साथ तीन चक्कर लगाए



मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के खेल मैदान पर सोमवार को भारी पुलिस तैनात रही। उत्सुकता होने पर लोगों ने जानकारी की तो पता चला कि वहां हेलीकाप्टर उतरने वाला है। शाम को ठीक चार बजे आसमान पर हेलीकाप्टर मंडराया और मैदान में बने हैलीपैड पर उतरा।

सोमवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन देवेंद्र सिंह निरंजन की बेटी निशि की सगाई थी। दूल्हा देवगांव निवासी संतकुमार पटेल का बेटा नीरज पटेल जीआईसी डकोर में अध्यापक है, वह अपनी होने वाली दुल्हन को लेने के लिए हेलीकाप्टर से आया था। नीरज और निशि के हैलीकाप्टर ने मैदान के तीन चार चक्कर काटे। इस दौरान देखने वालों की भी भीड़ लगी रही।

सगाई में हेलीकाप्टर से पहुंचा अध्यापक दूल्हा, पढ़े पूरी खबर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link