Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, November 30, 2021

Primary ka master-पचास फीसदी अभिभावकों के खातों में नहीं पहुंचे योगी सरकार के 1100-1100 सौ रुपए, शासन ने जताई नाराज़गी

पचास फीसदी अभिभावकों के खातों में नहीं पहुंचे योगी सरकार के 1100-1100 सौ रुपए, शासन ने जताई नाराज़गी 

प्रदेश के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के विद्यार्थियों को भेजी जाने वाली डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) धनराशि के सत्यापन में गोरखपुर और बस्ती मंडल के जिले फिसड्डी साबित हो रहे हैं।गोरखपुर को छोड़ दोनों मंडल के अन्य जनपदों में 60 प्रतिशत बच्चों के खाते में भी धनराशियां नहीं पहुंच पाई है। आकड़ों पर नजर डालें तो अभी तक सिद्धार्थनगर में 48, कुशीनगर 47, बस्ती में 44, देवरिया में 42 प्रतिशत, संत कबीर नगर में 41 तथा महराजगंज में 39 प्रतिशत खातों में ही राशि पहुंची है। डीबीटी के रूप में प्रत्येक बच्चों के अभिभावकों के खाते में भेजी जा रही 1100 रुपये से यूनिफार्म, जूते-मोजे, स्वेटर, स्कूल बैग खरीदे जाने हैं।




इसल‍िए वापस हुई धनराशि,जाने


राज्य सरकार ने पहले चरण में प्रदेश के 1.20 करोड़ बच्चों के अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजी थी, लेकिन कई खाते निष्क्रिय होने के कारण पैसा वापस आ गया। वजह है सूबे के 22 लाख से ज्यादा बच्चों के अभिभावकों का आधार सीडेड (बैंक खाते से लिंक) नहीं है। वहीं बहुत से अभिभावकों का ब्योरा शिक्षकों के स्तर पर लंबित है। जबकि अभी भी तमाम खाते बीईओ स्तर पर सत्यापित नहीं हो पाया है। वहीं तमाम खाते बीएसए बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्तर पर लंबित हैं।


समीक्षा मीटिंग में सामने आई है सत्यापन की खराब स्थिति



गत शुक्रवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा अनामिका सिंह ने प्रदेश के सभी जनपदों में डीबीटी को लेकर समीक्षा बैठक की। जिसमें अभिभावकों के खाते में पैसा भेजने की खराब स्थिति मिलने व ब्योरा सत्यापित न हो पाने पर नाराजगी जताई थी। साथ ही उन्होंने सभी बीएसए को प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए।


ऐसे तो ठंड में ठिठुर जाएंगे बच्चे

यूपी समेत पूरे भारत में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सुबह और शाम को हल्के कोहरे और हवा के चलते लोगों को शीत लहर का एहसास हो रहा है। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक धनराशि नहीं मिलने के कारण स्वेटर नहीं खरीद सके हैं। जिससे बच्चों को ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल आना पड़ रहा है। पुरानी व्यवस्था के तहत अभी तक ठंड शुरू होने से पहले बच्चों को यूनीफार्म, जूते-मोजू के साथ ही स्वेटर वितरित कर दिया जाता था। इस बार अभिभावकों को अपनी पसंद से इनकी खरीदारी करने के लिए डीबीटी से उनके खाते में धनराशि स्थानांतरित की गई है। नवंबर बीतने को है, लेकिन अभी भी आधे से अधिक अभिभावक धनराशि का इंतजार कर रहे हैं।


जिन बच्चों के अभिभावकों के खाते में अभी तक धन-राशि नहीं प्रेषित की गई है उन्हें जल्द भेजने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसके लिए खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। - रमेंद्र कुमार सिंह, BSA बेसिक शिक्षा अधिकारी।

Primary ka master-पचास फीसदी अभिभावकों के खातों में नहीं पहुंचे योगी सरकार के 1100-1100 सौ रुपए, शासन ने जताई नाराज़गी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link