Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, November 27, 2021

Primary ka master: परिषदीय स्कूलों से गैरहाजिर 19 शिक्षकों का वेतन रोका

 

प्रयागराज

बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने शुक्रवार को शंकरगढ़ ब्लॉक के कई परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। दो स्कूल पर ताला लगा मिला। कुल दो प्रधानाध्यापक, 17 शिक्षक, पांच शिक्षामित्र और एक अनुदेशक गैरहाजिर मिले। उ,टकटई शंकरगढ़ सुबह 9:02 बजे बंद मिला और प्रभारी प्रधानाध्यापक अभयराज सिंह, शिक्षक जितेन्द्र जायसवाल अनुपस्थित रहे।





प्रावि. टकटई शंकरगढ़ सुबह 9:07 बजे बंद मिला और यहां कार्यरत शिक्षक नितेश त्रिपाठी, प्रियंका कटियार, पुष्पलता सिंह, शर्मिला, नीलम सिंह व संजय सिंह गैरहाजिर थे। प्रावि. आमगोदर में सुबह 9:13 बजे सहायक अध्यापक दयाराम उपस्थित रहे। अध्यापक अनूप चंद, शिक्षामित्र कुसुम त्रिपाठी व संगीता सिंह अनुपस्थित रहीं। उप्रावि.आमगोदर में सुबह 9:18 बजे निरीक्षण के दौरान 10 बच्चे उपस्थित मिले। अध्यापक पद्माकर सिंह, वंदना गुप्ता व ऋतु जायसवाल अनुपस्थित मिलीं। प्रावि. मौहरा में सुबह 9:26 बजे शिक्षामित्र राजनंदन को छोड़कर दोनों अध्यापक प्रदीप सिंह व वंदना पांडेय अनुपस्थित मिलीं। प्रावि.अभयपुर में सुबह 9:41 बजे तीन बच्चे उपस्थित थे और तीनों शिक्षक पुष्पराज सिंह, संजीव कुमार व शशिकांत पांडेय व शिक्षामित्र प्रतिभा सिंह अनुपस्थित रहीं। प्रावि. छिपिया में सुबह 9:48 बजे तक दोनों शिक्षक धीरेन्द्र नारायण मिश्रा और जगदीश सिंह व शिक्षामित्र शुक्रावती सिंह में से कोई नहीं पहुंचा था। कम्पोजिट उप्रावि. बिहरिया में सुबह 10:07 बजे कोई शिक्षक नहीं मिला। यहां प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश यादव, सहायक अध्यापक बृजभूषण मिश्रा, महेन्द्र कुमार, शालिनी सिंह, शतेन्द्र कुमार, शुभम व विनोद कुमार केसरवानी,अनुदेशक आरती पटवा व शिक्षामित्र संजय देवी ठाकुर कार्यरत हैं। बीएसए ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों, अनुदेशकों और शिक्षामित्रों का नवंबर माह का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।

Primary ka master: परिषदीय स्कूलों से गैरहाजिर 19 शिक्षकों का वेतन रोका Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link