Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, November 27, 2021

Basic shiksha news: शिक्षा विभाग के 158 बाबुओं का स्थानांतरण

 प्रयागराज |एडी बेसिक ललिता प्रदीप ने 158 बाबुओं का तबादला किया है।





भीमसेन यादव को डायट कौशाम्बी से आईएएसई, राजेश कुमार बीएसए कार्यालय पीलीभीत से एडी बेसिक कार्यालय प्रयागराज, संतोष कुमार नामदेव बीएसए ललितपुर से केंद्रीय राज्य पुस्तकालय, राजेन्द्र सिंह जीजीआईसी कर्वी, राजकुमार साहू जीआईसी झांसी व रतन सिंह वर्मा जीआईसी बंगरा जालौन से परीक्षा नियामक, अभिषेक सिंह डीआईओएस अमेठी से बीएसए कार्यालय प्रयागराज, सुकेन्द्र कुमार सरोज कॉलेज ऑफ टीचर्स एजुकेशन से इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज प्रयागराज, मनोज कुमार पटेल आईएएसई से राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान, सुनील कुमार राज्य शिक्षा संस्थान से आईएएसई, दुर्गा प्रसाद यादव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान , सुरेश चन्द्र पटेल बीएसए से डीआईओएस कार्यालय, अजायब सिंह डीआईओएस से आईएएसई, चन्द्रजीत यादव डीआईओएस से आईएएसई भेजा गया है।

Basic shiksha news: शिक्षा विभाग के 158 बाबुओं का स्थानांतरण Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link