गैर जनपद स्थानांतरण के बाद इस सत्र में शिक्षक विहीन हो गया न, बीईओ बोलीं उच्चाधिकारियों को करा दिया है अवगत स्कूल,
■ सवायजपुर । कक्षा छह में छात्राएं सावित्री, खुशबू व नीतिका आदि दिखाई दी। अधिकांश आपस में बातें करते ही दिखों तो एक आध अपनी पुस्तकों को निहारती दिखीं। पूछने पर बताया कि हर रोज इसी आस में आते हैं कि शायद कोई आ जाए मैम कभी-कभी कुछ बता देती हैं, फिलहाल पढ़ाई कैसे होगी, इस बारे में असमंजस लग रहा है।
को जानकारी दे दी गई है। विद्यालय में तैनात एकमात्र महिला शिक्षक का फरवरी माह में तबादला हो गया था। ग्रामीणों की लगातार आ रहीं शिकायतों के बाद अमर उजाला की टीम गुरुवार दोपहर साढ़े 12 बजे स्कूल पहुंची तो पड़ोसी विद्यालय रहतौरा की शिक्षामित्र रंजू कार्यालय में
बैठी दिखीं अलग-अलग कक्षाओं में बच्चे बॅच या अन्य जगहों पर खेलते नजर आए। शिक्षामित्र रंजू से पूछने पर पता चला कि इस स्कूल में एक भी शिक्षक नहीं है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रहतौरा के इंचार्ज प्रशांत अग्निहोत्री की देखरेख में इस स्कूल की जिम्मेदारियों को पूरा करने का प्रयास हो
रहा है। वह भी उसी स्कूल की शिक्षामित्र हैं, यहां बच्चों को पढ़ाने आती हैं। उन्होंने बताया कि 40 बच्चे अभी दोपहर का भोजन कर चुके हैं। कुछ चले गए हैं इस समय 10 से 11 बच्चे मौजूद हैं। जबकि वहां मौजूद रसोइया कमला देवी ने 12 से 13 बच्चों को ही भोजन परोसने की बात कही। कुछ इसी तरह के हालात विद्यालय में पुस्तक वितरण, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर भी देखने को मिले।
इस संबंध में बीईओ पूजा सिंह ने बताया कि विद्यालय की स्थिति उनके संज्ञान में है। उन्होंने आला अधिकारियों को भी जानकारी दे दी है।
