फर्रुखाबाद। खेलों को बढ़ावा देने के लिए परिषदीय स्कूलों में खेल किट खरीदने के लिए लगातार तीसरी साल भी 1.07 करोड़ रुपये का बजट मिल गया है। हर साल की तरह इस बार भी प्राइमरी स्तर पर पांच हजार और जूनियर स्तर पर दस हजार रुपये की खेल किट खरीदने के लिए धन दिया जाएगा। । इसके अलावा अन्य कार्यों के लिए बेसिक शिक्षा को बजट मिला है।
परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है। शैक्षिक
सत्र 2021-22 के लिए भी प्रत्येक विद्यालय में खेल किट की खरीद करने के लिए प्रदेश सरकार ने जिले को एक करोड़ सात लाख बीस हजार रुपये का बजट दिया है। जिले में 1008 प्राथमिक विद्यालयों में पांच हजार रुपये प्रति विद्यालय और पूर्व माध्यमिक एवं संविलियन कुल 568 विद्यालय में प्रति विद्यालय दस हजार रुपये के हिसाब से धन भेजा जाएगा। इसके अलावा बेसिक शिक्षा विभाग को टीचर लर्निंग मैटेरियल प्राथमिक स्तर पर खरीदने के लिए प्रति शिक्षक तीन सौ रुपये के हिसाब से करीब 5234 शिक्षकों के लिए 15
लाख 70 हजार 200 मिले हैं। स्कूलों की मरम्मत व अन्य कार्य के लिए कंपोजिट मद में बेसिक शिक्षा विभाग को 50 प्रतिशत धनराशि दो करोड़ 83 लाख 10 हजार रुपये मिली है। यह छात्र संख्या के आधार पर विद्यालय में भेजी जाएगी।
प्रत्येक बीआरसी पर 16 हजार रुपये विभागीय कार्य में खर्च करने के लिए शासन से 1.28 लाख रुपये बजट और इसके अलावा विभागीय कार्य व शिक्षकों की मीटिंग में खर्च करने के लिए 9 लाख 50 हजार 500 रुपये का बजट मिला है।
