Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, December 1, 2021

एसआईटी ने स्कूल प्रबंधन से 7 घंटे की की पूछताछ

 छात्रा संग दरिंदगी का मामला स्कूल के चेयरमैन सहित प्रिंसिपल को जारी किया गया लीगल नोटिस, जांच में मिली कई तरह लापरवाही 

वाराणसी। छात्रा के साथ दरिंदगी मामले में एसआईटी ने सोमवार को लहरतारा स्थित स्कूल प्रबंधन से सात घंटे पूछताछ की। दोपहर करीब 12 बजे पहुंची एसआईटी ने देर शाम लगभग सात बजे तक छानबीन की। एसआईटी ने स्कूल के मालिक, प्रबंधक और प्रिंसिपल, शिक्षकों और सफाई इंचार्ज से अलग-अलग बात की। स्कूल के अंदर गर्ल्स और ब्वायज टायलेट के बाबत भी जानकारी ली।



महिला व पुरुष कर्मी की संख्या भी एसआईटी ने रजिस्टर में दर्ज किया। हालांकि तफ्तीश में अब तक स्कूल में हद दर्जे की लापरवाही मिली। उधर, एसआईटी का नेतृत्व कर रहे डीसीपी वरुणा विक्रांत वीर ने स्कूल के चेयरमैन, डायरेक्टर, प्रिंसिपल और मैनेजर सहित अन्य कर्मियों को लीगल नोटिस भेजा है।


और एडीसीपी ने तहकीकात की। एसआईटी ने यह भी देखा कि सीबीएसई के गाइडलाइन का पालन किया गया या नहीं, सीसी कैमरे कितने खराब थे और कितने काम कर रहे हैं। गर्ल्स टायलेट की साफ-सफाई के • लिए पुरुष कर्मी को क्यों लगाया गया, महिला कर्मियों की संख्या स्कूल में कम भी पाई गई। ऐसी बात एसआईटी के सामने आ रही है। शिफ्ट वार स्कूल के संचालन में सुरक्षा और निगरानी की व्यवस्था भी देखी बसों से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए क्या सुरक्षा बरती जा रही है। इस तरह के अन्य कई सवाल एसआईटी ने पूछे। ब्यूरो

एसआईटी ने स्कूल प्रबंधन से 7 घंटे की की पूछताछ Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link