रोजाना वापस कर दिए जाने से युवाओं में पनप रहा आक्रोश
लखीमपुर खीरी। सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षक पद पर चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र के लिए भटक रहे हैं। इसकी आस में दूर दराज जिलों से आए महिला, पुरुष ड ह अभ्यर्थी ठंड के मौसम में कई दिन से शहर में डेरा डाले हैं। सोमवार ज को डीआईओएस कार्यालय पर पहुंचे अभ्यर्थियों को एक बार फिर दो दिन बाद आना बताकर वापस कर दिया गया। इससे अभ्यर्थियों में नाराजगी है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से टीजीटी उत्तीर्ण 155 अभ्यर्थियों को जिले के स्कूलों में तैनाती मिली है। इसमें कुछ जिले के तो कुछ तो सैकड़ों किलोमीटर दूर जनपद निवासी हैं।
काउंसलिंग बाद तमाम अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिए गए, लेकिन कुछ लोगों को प्रपत्र में त्रुटियां बताकर नियुक्ति पत्र देने से मना कर दिया गया। जबकि अभ्यर्थियों का कहना है प्रपत्र में कोई विशेष त्रुटि नहीं है, जिससे कोई दिक्कत आए। काउंसलिंग में शिक्षकों ने त्रुटियां दुरुस्त कराकर और उसका शपथ पत्र साथ लेकर शुक्रवार को आने को कहा था।
प्रपत्रों के साथ शुक्रवार को जब डीआईओएस कार्यालय आए तो सोमवार को आना बताया और जब सोमवार को आए तो अब दो दिन बाद आने को बता रहे। इसी तरह करीब एक सप्ताह से नियुक्ति पत्र के लिनए डीआईओएस कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। कोई सुनने वाला नहीं। डीआईओएस कार्यालय की इस कार्यशैली से आहत अभ्यर्थियों में नाराजगी है।
आवश्यक काम से बाहर आ गया था। इसलिए नियुक्त पत्र वितरण नहीं हो सका। दो दिन बाद आकर प्रपत्रों का सत्यापन कर नियुक्त पत्र सभी को वितरित कर दिए जाएंगे।
ओपी त्रिपाठी, डीआईओएस
