सासनी। शनिवार की रात गोपालपुर भूतपुरा के कंपोजिट विद्यालय का ताला तोड़कर चोर विद्यालय में रखे सामान चुरा ले गए। सोमवार को चोरी का पता चलने पर प्रधानाध्यापक ने इसकी तहरीर थाने में दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस अज्ञात चोरों को तलाश कर रही है।
प्रभारी प्रधानाध्यापक मुन्नी पाठक ने तहरीर में कहा है कि शनिवार की रात अज्ञात बदमाशों ने विद्यालय का ताला तोड़कर तीन पंखा, छह कुर्सी, चार बाल्टी, चार जग, 2 बोरा गेहूं, एक बोरा चावल, एक बोरा आटा, आलू व खेलकूद सामग्री चुरा लिए। इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक ने खंड शिक्षा अधिकारी से भी की है। संवाद