खेकड़ा कस्बा समेत क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर नए सत्र से प्ले स्कूल की तर्ज पर कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को पौष्टिक आहार के साथ नर्सरी और केजी की शिक्षा ग्रहण कराई जाएगी।
कस्बे के बीआरसी सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। ब्लॉक 1 क्षेत्र में 150 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इन केंद्रों पर करीब 15 हजार बच्चे आते हैं। विद्यालय में प्रवेश लेने से पूर्व बच्चे को शुरुआती ज्ञान आंगनबाड़ी केंद्र पर कराया जाएगा। बीईओ प्रियंका शर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई की बारीकियों के बारे में बताया जाएगा । उन्हें शुरुआती ज्ञान देकर पहली कक्षा के लिए तैयार किया जाएगा। । इसके अतिरिक्त बच्चों को नए साथियों के साथ घूमने मिलने स्वास्थ्य के प्रति सजगता जैसे शौच के बाद साबुन से हाथ धोने के बारे में भी सिखाया जाएगा। बच्चों की गतिविधियों की मासिक समीक्षा भी की जाएगी। इसमें तीन वर्ष से पांच वर्ष तक के बच्चों को शामिल किया जाएगा। आईसीडीएस सुपरवाइजर सीमा देवी, शिक्षक हरेंद्र सिंह, श्याम सिंह ने आंगनबाड़ी को प्रशिक्षण दिया।
इस दौरान पूनम, क्षमा त्यागी, रेखा देवी, पवित्रा देवी, सुमन, विनोद बाला, शारदा, प्रतिभा, बबीता, मोनिका, शिवानी, मंजू, संगीता आदि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल रहीं।