कुलपहाड़ (महोबा)। शिक्षा व्यवस्था व राशन वितरण प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए एसडीएम कुलपहाड़ स्वेता पांडेय ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी व सरकारी राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता खराब मिली। वहीं राशन दुकानों में खामियां मिलने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई के लिए लिखा गया।
एसडीएम ने सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय किशोरगंज पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा। विद्यालय में 56 बच्चों में से 37 बच्चे उपस्थित मिले। कम उपस्थिति मिलने पर एसडीएम ने शिक्षिकों को निर्देश दिए कि वे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को मिलें और बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें रसोई घर में बन रहे भोजन को चेक कर एसडीएम ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कक्षा दो के बच्चों ने छह का पहाड़ा सुनाया लेकिन कक्षा पांच के बच्चे अंग्रेजी की किताब नहीं पढ़ सके। जिस पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए। शिक्षिकों को बेहतर शिक्षा देने के निर्देश दिए।
आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण में कार्यकर्ता अनुपस्थित मिलीं। एसडीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए। कस्बे की कुंवरबाई की राशन दुकान बंद मिली जबकि रामआसरे गुप्ता की राशन दुकान में कमियां मिलने पर रजिस्टर अपने साथ ले गई। गहरा पहाड़िया के विद्यालय में शौचालय में गंदगी मिलने और एमडीएम की गुणवत्ता सही न पाए जाने पर नाराजगी जताई। विद्यालय के दो शिक्षक व शिक्षामित्र के अनुपस्थित मिलने पर विभाग को कार्रवाई के लिए लिखापढ़ी की।