Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, December 1, 2021

खेल सामग्री के लिए परिषदीय स्कूलों को मिलेगी धनराशि

 महराजगंज जिले में संचालित होने वाले सभी 1695 परिषदीय विद्यालयों में उन विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। जो खेल में रुचि रखते हैं। जल्द ही विभाग द्वारा विद्यालयों को खेलकूद सामग्री के लिए धनराशि भेज दी जाएगी। धनराशि प्राप्त होने के बाद जहां विद्यालय आवश्यकतानुसार सामग्रियों का क्रय कर सकेंगे, वहीं सामान मिलने से खिलाड़ी भी प्रोत्साहित होंगे।



जिले में संचालित होने वाले 1695 परिषदीय विद्यालयों में 1046 प्राथमिक विद्यालय, 237 पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा 412 कंपोजिट विद्यालय हैं। शासन द्वारा बनाई गई व्यवस्था के मुताबिक प्रत्येक प्राथमिक विद्यालयों को 5000 रुपये तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालयों को 10000 रुपये की दर से धनराशि भेजी जानी है। वहीं, कंपोजिट विद्यालय के विद्यालयों में भी उच्च प्राथमिक विद्यालयों वाली धनराशि ही भेजे जाने की व्यवस्था बनाई गई है। विभाग द्वारा जल्द ही यह धनराशि विद्यालयों को भेजी जाएगी धनराशि मिलने के बाद विद्यालयों के जिम्मेदार खिलाड़ियों की रुचि के मद्देनजर सामग्री का क्रय करेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि खेल सामग्री के लिए धनराशि प्राप्त हो गई है। उसे मानक के मुताबिक जल्द ही सभी विद्यालयों को स्थानांतरित कर दिया जाएगा।


नौतनवां के सर्वाधिक स्कूलों जाएगी धनराशि


नौतनवा ब्लॉक के सर्वाधिक 211 तथा धानी ब्लॉक के सबसे कम 49 विद्यालयों में धनराशि भेजी जाएगी। सदर के 140, मिठौरा के 152, सिसवा के 128, निचलील के 180, घुघली के 151, परतावल के 130, पनियरा के 157, फरेंदा के 135, लक्ष्मीपुर के 142 तथा बृजमनगंज के 120 विद्यालयों को खेल सामग्री के लिए धनराशि भेजी जाएगी।



खेल सामग्री के लिए परिषदीय स्कूलों को मिलेगी धनराशि Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link