Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, December 13, 2021

बीएसए नहीं आए तो लगाया जाम

 हरदोई। शिक्षा अधिकार एक्ट में बच्चों के प्रवेश की जांच कराने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदर्शन किया। बीएसए के न पहुंचने पर पदाधिकारियों ने कार्यालय के सामने रोड जाम कर दी। सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने पहुंचकर ज्ञापन लिया। परिषद जिला संयोजक ओमवीर सिंह ने बताया कि जिले में आरटीई में हुए एडमीशन की जांच कराने, निःशुल्क किताबों का वितरण न करने वाले विद्यालयों पर कार्रवाई करने, बिना मान्यता व मानक के चल रहे सभी विद्यालयों पर तत्काल कार्रवाई की मांग सहित सात सूत्री मांगों को लेकर परिषद का कार्यक्रम था। इसकी सूचना बीएसए को भी थी लेकिन जब शनिवार को वह ज्ञापन देने कार्यालय पहुंचे तो वहां बीएसए नहीं आए। इस पर पदाधिकारियों ने मुख्य मार्ग जाम कर दिया। सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. सदानंद गुप्ता ने उन्हें समझाकर जाम खुलवाया। कार्रवाई का आश्वासन दिया।



जिला संगठन मंत्री सूरज व नगर मंत्री श्रेय मिश्रा ने ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर मोहित वर्मा, सोहित वर्मा, अविरल शुक्ला, प्रखर सिंह, देवेश मिश्रा, निशांत दीक्षित, शिवांश गुप्ता, राहुल चौरसिया, नरेंद्र प्रजापति, हिमांशु, सुनील, सूरज सिंह आदि मौजूद रहे।

बीएसए नहीं आए तो लगाया जाम Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link