उन्नाव कोरोना वायरस के नये वैरिएंट को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा एक बार फिर बढ़ा दिया है। मंगलवार को टीमों ने मेडिकल व इंजीनियरिंग कालेजों में शिक्षकों, छात्रों और स्टाफ की जांच के लिए सैंपल लिए। उसे जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है।
शासन ने फोकस सैंपलिंग कराने के आदेश जारी किए गए हैं। इसमें सबसे पहले शिक्षण संस्थानों के स्टाफ को सैंपलिंग के लिए चुना गया है। सीडीओ डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि मंगलवार को मेडिकल टीमों ने नवाबगंज स्थित सरस्वती मेडिकल कालेज पॉलिटेक्निक व अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में जाकर सैंपल लिया। तीन सौ से अधिक सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए। उन्होंने बताया कि अभियान जिले में दो दिसंबर तक चलेगा। इसके बाद सरकारी और निजी अस्पतालों में भी सैंपलिंग होगी। सीएमओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण के नये वैरिएंट से घबराने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है। दक्षिण अफ्रीका, जर्मनी, ब्रिटेन सहित कई देशों में नये वैरिएंट की पुष्टि हुई है। बाहर से आ रहे लोगों से संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ा है। ऐसे में घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाएं और हाथों को सैनिटाइज करते रहें।
