सभी खण्डशिक्षाधिकारी एवँ तत्सम्बन्धी लोग अवगत हों कि जिलाधिकारी महोदय से हुये वार्ता के अनुक्रम मे सभी नर्सरी से कक्षा 8 तक के परीषदीय /मान्यता प्राप्त /सहायता प्राप्त/CBSE/ICSE/मदरसा बोर्ड इत्यादि विद्यालय दिनाँक 23 जनवरी2022 तक बन्द रहेंगे ! बच्चे नही आयेंगे ! परन्तु कोविड-वैक्सीनेशन ,चुनाव प्रशिक्षण,अन्य विभागीय /अन्तर्विभागीय कार्य की प्राथमिकता के दृष्टिगत समस्त अध्यापक/शिक्षा मित्र/अनुदेशक विद्यालय पर ससमय उपस्थित रहेंगे !
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी_-जौनपुर
चुनाव दृष्टि से जब और जिस दिन आवश्यकता होगी उतनी देर के लिए तो विशेष रूप से खोला ही जायेगा। यह तो क्रमशः प्रत्येक जनपद में होगा।
मगर साधारण रूप से 23 तक विद्यालय पूरी तरह बन्द् हैं।
