Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, January 9, 2022

69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

 लखनऊ : 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में ओबीसी के लिए 27 और एससी-एसटी के लिए 21 फीसद आरक्षण की मांग को लेकर शनिवार दोपहर को बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आवास घेरने निकले। अभ्यर्थी गोल्फ क्लब चौराहे पर पहुंचे ही थे कि यहां पर तैनात भारी पुलिस बल और पीएसी ने उन्हें रोक लिया।



पुलिस ने घेराबंदी कर ली और पांच कालीदास को जाने वाले मार्ग का गेट बंद कर दिया गया। पीएसी बुलाई गई। बवाल बढ़ता देख पुलिस ने बस और अन्य गाड़ियां मंगाकर अभ्यर्थियों को जबरन गाड़ियों में भरकर ईको गार्डन भेज दिया। प्रदर्शन के चलते करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। उधर, 68500 भर्ती में से बचे हुए 26 हजार पद भरने को लेकर बड़ी संख्या में शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी शनिवार को विधानभवन का घेराव करने निकले अभ्यर्थी नारेबाजी कर रहे थे। इस पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर ली। रायल होटल चौराहे पर बैरीके¨डग कर दी गई। अभ्यर्थियों के विरोध पर पुलिस ने बस और अन्य गाड़ियों से उन्हें ईको गार्डन भेज दिया।

69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link