धनघटा हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज खलीलाबाद के प्रधानाचार्य पर प्राणघातक हमला करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने बुधवार को आवश्यक बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई।
संघ ने हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की आदर्श इंटर कॉलेज उमरिया बाजार, श्री सीताराम इंटर कॉलेज सिरसी में हुई बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के जिला मंत्री अवध नारायण
मिश्र ने कहा कि प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह पर किए गए प्राणघातक हमले की निंदा जितनी भी किया जाए, वह कम है। उससे अधिक निंदनीय कार्य पुलिस प्रशासन कर रहा है, जो अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सका। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर तक आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जाते हैं तो एक जनवरी को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ गिरफ्तारी देने को बाध्य होंगे। बैठक में आंदोलन को तेज करने की सहमति बनी। संवाद
