Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, January 14, 2022

आयकर आगणन प्रपत्र:शिक्षकों हेतु आयकर आगणन प्रपत्र/ Income Tax Form - वित्त वर्ष 2021-22

शिक्षकों हेतु आयकर आगणन प्रपत्र/ Income Tax Form - वित्त वर्ष 2021-22

👉Income Tax Form 2021-22 PDF Download Format 1


👉Income Tax Form 2021-22 PDF Download Format 2


👉इनकम टैक्स विवरणी 2021-22 डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें



🔅 *आयकर सम्बन्धी जानकारी*🔅

👉 *वित्तीय वर्ष -2021-22 कर निर्धारण वर्ष-2022-23*

      *--:सामान्य जानकारी:--*

👉 *आयकर सम्बन्धी सभी प्रपत्रों को ब्लैक बालपेन से भरें,फोटोकापी कराने के पश्चात वांछित स्थानों पर हस्ताक्षर (मोहर का प्रयोग नहीं)अवश्य करें*

👉 *आयकर सम्बन्धी मांगी गयी सूचनाओं के अतिरिक्त कुछ भी न लिखें और ना ही संलग्न करें*

👉 *एच आर ए की छूट/होम लोन की छूट एक साथ कुछ शर्तों के साथ ही देय है*


_____


*विशेष*

👉 *धारा 10(13A) के अन्तर्गत HRA में छूट का लाभ वास्तविक किरायेदार ही क्लेम(मूल वेतन+डी ए का 10%) करें,अन्यथा कि स्थिति में प्रमाणित करना कठिन होगा,8333-00प्रतिमाह तो रसीद में मकान मालिक का पैन नम्बर लिखना(फोटोकापी लगाना हस्ताक्षर कराना अनिवार्य)होगा रिटर्न में आधार नम्बर भी लिखना होगा*


_____

👉 *अपने रिश्तेदार/पारिवारिक सदस्य को मकान मालिक बनाकर उनका पैन न0 लिखना अब नोटिस/पेनाल्टी का आधार बन रहा है जैसे-HRA/Tution Fee के पते में अन्तर आदि*

👉 *यदि दो बच्चों से अधिक(पति+पत्नी सरकारी सेवा में)तो टयूशन फीस का क्लेम विभाजन स्वयं करें, सम्पूर्ण विवरण अंकित भी करे*

👉 *HRA क्लेम में 4999-00 ऊपर की प्रत्येक रसीद पर रेवन्यू टिकट लगाना/ मकानमालिक के हस्ताक्षर कराना अनिवार्य हैं*

👉 *आयकर विवरण प्रपत्रों में पैन/आधार न0 स्पष्ट रूप से लिखें (आपके स्थायी निवास के पते से मिलान आवश्यक है यदि अन्तर है तो परिवर्तन करा लेना चाहिए*

👉 *धारा 80C,80CC,पेन्शन स्कीम केन्द्र/राज्य में निवेश 50000-00और घटाया जायेगा (80C-150000-00+80CCD(1B)-50000-00=200000-00)*

👉 *धारा 89 के अन्तर्गत गत 5 वर्षों का एरियर 10E फार्म भरकर (नियमानुसार)कर छूट का लाभ लिया जा सकता है*

👉 *वरिष्ठ नागरिक(जन्मतिथि-01-04-1942से31-03-1962) आधार कार्ड की फोटोकापी संलग्न करें*

👉 *अन्य विधिक जानकारी*👈

👉 *धारा 24बी के अन्तर्गत होम लोन ब्याज पर 200000-00की छूट(विशिष्ट मामलों में शर्ते लागू*

👉 *अनुमन्य अन्य छूट(कर देयता पुराना)*👈

👉 *80D-मेडिकल बीमा प्रीमियम-25000-00(वरिष्ठ नागरिक-50000-00)*

 *स्वास्थ्य परीक्षण--5000-00*

*(पति/पत्नी* *माता-पिता,बच्चे,आश्रित)*

👉 *80DD-दिव्यांग आश्रित चिकित्सा/देखरेख-75000-00/गम्भीर दिव्यांग आश्रित-125000-00*

👉 *80DDB- विशिष्ट रोगों की चिकित्सा (सूचीबद्ध)40000-00 (वरिष्ठ-60000-00) (10आई फार्म नियमानुसार वांछनीय)*

👉 *80G-धर्माथ संस्थाओं को दान(शर्तें लागू)*

👉 *80U-दिव्यांग करदाता को राहत➡️75000-00(40%दिव्यांगता) पर 125000-00(80%दिव्यांगता)*

👉 *80E-उच्च शिक्षा ऋण के ब्याज पर असीमित छूट 8वर्ष तक* 

👉 *यदि करयोग्य आय 5लाख रूपये हों तो धारा-87A के तहत राहत का लाभ उठायें यह छूट 12500-00 जो भी कम हो के बराबर होगी*

👉 *वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु आयकर द्वारा दो स्लैब➡️मौजूदा नियम विकल्प-01&नया नियम(Concessional Rates of Tax u/s 115BAC) विकल्प-02 निर्धारित किये गये हैं इनमें से आप किसी एक का चयन कर सकते हैं*

👉 *नयी कर व्यवस्था में निवेश न कर पाने वालों को लाभ हो सकता है(सकल आय का आंकलन और दोनों विकल्पों का तुलनात्मक परीक्षण कर लें)*

👉 *नयी कर व्यवस्था(विकल्प-02) में निम्नलिखित लाभ देय नहीं है:--*

▶️ *धारा 80C के तहत 150000-00 निवेश का लाभ*

▶️ *मकान किराया छूट का लाभ*

▶️ *स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम (25000-00)*

▶️ *मानक कटौती(50000-00)*

▶️ *बचत खातों में ब्याज पर छूट(10000-00) 👉अन्य आय के ब्याज का आंकलन करना न भूलें अन्यथा रिटर्न फाइल करते समय कठिनाई आने सकती है*

▶️ *शिक्षा ऋण के ब्याज पर छूट*

▶️ *राष्ट्रीय बचत योजना में निवेश*

▶️ *होमलोन के ब्याज पर छूट*

▶️ *अन्य लाभ नियमानुसार*

👉 *नयी कर व्यवस्था(विकल्प-02) में निम्नलिखित लाभ देय हैं:--*

▶️ *कृषि से होनी वाली आय पर छूट*

▶️ *जीवन बीमा से होने वाली आय*

▶️ *स्वैच्छिक सेवानिवृति से मिली रकम*

▶️ *डेथ बीमा क्लेम की धनराशि*

▶️ *जी पी एफ/पी पी एफ से मिलने वाले ब्याज पर छूट*

▶️ *सुकन्या समृद्धि खाते से मिलने वाली राशि आयकर से मुक्त*

▶️ *मृत्यु तथा सेवानिवृति पर मिलने वाली राशि(ग्रेच्युटी)पर नयी व्यवस्था में कर नहीं*

👉 *आलोक्य:--पुरानी कर व्यवस्था(विकल्प-01) में उपरोक्त लाभ पूर्ववत देय हैं*

     


🌹👉 *ध्यानाकर्षण*🌷🌹

➡️ *उपरोक्त सभी विवरण "आयकर विभाग" के सरकुलर के सम्यक अध्ययन के आधार पर लिखे गये हैं विधिक प्रमाणिकता के लिये "आयकर विशेषज्ञों/आयकर विभाग की वैबसाइट की सहायता लेना उचित होगा*

         


👉 *उपरोक्त विवरण आपके उपयोगार्थ,सहयोगार्थ प्रेषित है*

👉

फिरोजाबाद जिले के लिए विभिन्न भर्ती के भरे हुए आयकर आगणन / इनकम टैक्स फॉर्म 

अन्य जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत प्राइमरी मास्टर इनका प्रयोग करने से जुलाई अगस्त माह की सैलरी का मिलान कर लें | अन्य माह का अंतिम वेतन भुगतान मिला लें|





72825 भर्ती प्रथम बैच, HRA 1340, No NPS (डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें)

72825 भर्ती प्रथम बैच, HRA 2020, No NPS (डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें)

72825 भर्ती प्रथम बैच, HRA 4040, No NPS (डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें)




29000 जूनियर भर्ती, HRA 1840, No NPS ( डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें)

29000 जूनियर भर्ती, HRA 2760, No NPS ( डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें)




68500 भर्ती, HRA 1340, No NPS ( डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें)

68500 भर्ती, HRA 2020, No NPS ( डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें)

68500 भर्ती, HRA 4040, No NPS ( डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें)




69000 भर्ती, HRA 1340, No NPS ( डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें)

69000 भर्ती, HRA 2020, No NPS ( डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें)

69000 भर्ती, HRA 4040, No NPS ( डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें)




16400 भर्ती, HRA 1340, No NPS ( डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें)

16400 भर्ती, HRA 2020, No NPS ( डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें)

16400 भर्ती, HRA 4040, No NPS ( डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें)






 Income Tax Form 2021-22 PDG Download Format 1


बेसिक शिक्षा विभाग, लखनऊ के अंतर्गत उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित प्राइमरी व उच्च प्राइमरी विद्यालयों में कार्यरत प्राइमरी मास्टर को आयकर आगणन प्रपत्र भरने के लिए आयकर विवरणी की आवश्यकता पड़ती है| जो नीचे सैंपल के तौर पर इमेज में दी है| पूरी आयकर विवरणी आप पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकते है| यह सहायता मात्र के लिए है| अंतिम मिलान अपने स्तर से पुष्टि के बाद करें| 




इनकम टैक्स विवरणी 2021-22 डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें








आयकर आगणन प्रपत्र:शिक्षकों हेतु आयकर आगणन प्रपत्र/ Income Tax Form - वित्त वर्ष 2021-22 Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link