Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, January 1, 2022

Up news: नए वर्ष में 27 आइपीएस को प्रदेश सरकार ने दिया पदोन्नति का तोहफा

 लखनऊ : नये वर्ष में 27 आइपीएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है। साथ ही 10 आइपीएस अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आइपीएस अधिकारियों की पदोन्नति का आदेश जारी कर दिया गया है।





अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्र डीजी के पद पर पदोन्नत हुए हैं। वह 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। 1997 बैच के आइपीएस अधिकारी नवीन अरोड़ा, मोहित अग्रवाल, जीके गोस्वामी व भजनी राम मीना को आइजी से एडीजी के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है।


2004 बैच के आइपीएस अधिकारी डा. प्रि¨तदर सिंह, लव कुमार व चन्द्र प्रकाश-द्वितीय को डीआइजी से आइजी के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्र, सभाराज, स्वामी प्रसाद, सौमित्र यादव व रमेश को डीआइजी के पद पर पदोन्नत किया गया है। यह सभी अधिकारी 2007 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। साथ ही 2008 बैच के 13 अन्य एसपी भी डीआइजी के पद पर पदोन्नत हुए हैं। इनमें सुरेशराव आनन्द कुलकर्णी, अमित वर्मा, एन. कोलांची, सर्वेश कुमार राणा, श्रीपति मिश्र, अजय कुमार सिंह, जुगुल किशार, विनोद कुमार मिश्र, बालेन्दु भूषण सिंह, देवेन्द्र प्रताप नारायन पांडेय, सुधीर कुमार सिंह, अरविन्द भूषण पांडेय व राजीव मल्होत्र के नाम शामिल हैं।


अवस्थी ने बताया कि 2009 बैच के 10 एसपी को सेलेक्शन ग्रेड के वेतनमान पर पदोन्नत किया गया है। केशव कुमार चौधरी, अजय कुमार साहनी, पवन कुमार, अनीस अहमद अंसारी, अखिलेश कुमार चौरसिया, शिवासिम्पी चन्नपा, दिनेश कुमार पी., मुनिराज जी., बबलू कुमार व सन्तोष कुमार सिंह के नाम शामिल हैं।

Up news: नए वर्ष में 27 आइपीएस को प्रदेश सरकार ने दिया पदोन्नति का तोहफा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link