वरिष्ठता सूची जारी न होने से प्रोन्नत वेतनमान के लाभ से भी वंचित
बागपत। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 2016 के बाद शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हुई है। वरिष्ठता सूची जारी न होने के कारण शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान का लाभ भी नहीं मिल रहा है। जिस कारण जिले के 400 शिक्षक छह साल से पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं।
जिले में 332 प्राथमिक, 64 उन्य प्राथमिक 136 कंपोजिट विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में लगभग 70 हजार छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हैं और 2500 शिक्षक नियुक्त हैं। इनमें वर्ष 2009 से पहले भर्ती होने वाले करीब 400 शिक्षक हैं। इनकी छह साल से पदोन्नति नहीं हुई है। विद्यालयों में पदोन्नति प्रक्रिया शुरू कराने के लिए शिक्षक संघ जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक मांग कर चुका है, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
अब कुछ उम्मीद, परिणाम का इंतजार अब शासन ने शिक्षकों के अंतरजनपदीय स्थानांतरण/ समायोजन प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए हैं। इसके लिए विभाग से शिक्षकों की सूची तैयार करने के लिए कहा है, जिससे शिक्षकों में पदोन्नति होने की उम्मीद जगी है। इसलिए ही शिक्षक जल्द से जल्द
पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी करने की मांग कर रहे हैं

