फर्रुखाबाद। प्राथमिक विद्यालय कुआखेड़ा बजीर आलम के निरीक्षण में ग्रामीणों ने शिक्षक पर बच्चों को पीटने का आरोप लगाया। पिटाई से बच्चों को बुखार आ जाता है। इससे वह पढ़ने नहीं आते हैं। बीएसए ने जांच के लिए दो बीईओ की टीम गठित की है। दो अन्य विद्यालय में निरीक्षण में अनियमितताएं मिलने पर बीईओ को जांच करने का आदेश दिया है।
बीएसए लालजी यादव ने गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय कुआखेड़ा वजीर आलम शमसाबाद का निरीक्षण किया। उनकी अग्निशमन
तीन विद्यालयों की जांच करने का बीईओ को दिया आदेश
यंत्र खाली रखे मिले। गांव की सुनीता, सीमा देवी, सुरजपाल ने बीएसए से शिक्षक अनीश कुमार की शिकायत को कहा कि बच्चों को शिक्षक पीटते हैं, इससे बुखार आ जाता है। स्कूल में मिड-डे मील भी मेन्यू के अनुसार नहीं बनता है। बीएसए ने बीईओ कायमगंज और एमडीएम प्रभारी बीईओ को जांच करने का आदेश दिया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय सिनीली कायमगंज में निरीक्षण में दिव्यांग शौचालय, मल्टीपल हैंडवाश नहीं बना मिला। रसोईघर में गंदगी पड़ी थी प्राथमिक विद्यालय महमदीपुर में प्रधानाध्यापक अनुपस्थित मिले। अरविंद कुमार
वह 26, 27 और 28 जुलाई को भी अनुपस्थित रहे। शिक्षामित्र माधुरी देवो भी अनुपस्थित थी और विद्यालय में कंपोजिट ग्रांट का व्यय नियमानुसार नहीं किया गया। इन दोनों विद्यालय की जांच करने का आदेश बीएसए ने बीईओ को दिया है प्राथमिक विद्यालय कुखेड़ा के सहायक अध्यापक नवीन कुमार बौद्ध पांच जुलाई से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। शिक्षक को नॉटिस देकर तीन दिन में बीएसए ने जवाब मांगा है।
.jpeg)
