Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, August 7, 2022

डीएम की क्लास में कक्षा 7 के छात्र नहीं सुना पाए राष्ट्रगान

 

बांदा। परिषदीय स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता को परखने निकले डीएम अनुराग पटेल को बच्चे पहाड़ा राष्ट्रगान और गिनती नहीं सुना पाए हिंदी से अंग्रेजी में ट्रांसलेट नहीं कर पाए। मंगलवार को जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों को टीम ने नरैनी विकास खंड के 68 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। 25 शिक्षक अनुदेशक अनुपस्थित मिले। डीएम ने चार शिक्षकों का अगस्त माह का वेतन रोकने व 21 का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।



जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय मुद्दाकला को चेक किया। परिचारक देवी शंकर, अनुदेशक' अफशा याशमीन, शिवभीर, बालकिशन अनुपस्थित पाए गए। विद्यालय में पंजीकृत 129 में 41 बच्चे उपस्थित मिले। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में डीएम ने कक्षा-8 के बच्चों की क्लास ली। बच्चे स्कूल जाते है इसका अंग्रेजी में ट्रांसलेट कराया, लेकिन कोई भी बच्चा नहीं कर सका एक बच्ची सृष्टि को


छोड़कर बच्चे चिल्ड्रेन की स्पेलिंग नहीं लिख पाए। यहां छात्र 17 व 19 का पहाड़ा नहीं सुना सके। डीएम ने कविता 'धानों का गीत का एक पैरा लिखाया। बच्चे शुद्ध हिंदी नहीं लिख पाए। कक्षा सात के बच्चे राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत नहीं सुना पाए। डीएम ने पठन पाठन को स्थिति खराब होने पर नाराजगी जाहिर की। प्रधानाध्याक से एक माह के अनंद पठन पाठन में सुधार के निर्देश दिए। अनुपस्थित अनुदेशक व परिचारक का अग्रिम आदेशों तक के लिए माह अगस्त का वेतन रोक दिया। विद्यालय में गंदगी पाए जाने पर तीन दिवस में अभियान चलाकर विद्यालय को स्वच्छ बनाने  के निर्देश दिए। 


इसी प्रकार सीडीओ, उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, बीएसए, जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूलों का निरीक्षण किया। 21 शिक्षकों को एक दिन का वेतन रोकने सहित नोटिस जारी स्पष्टीकरण मांगा गया है। गंदगी मिलने पर प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। 

डीएम की क्लास में कक्षा 7 के छात्र नहीं सुना पाए राष्ट्रगान Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link