सोरांव / नवाबगंज (प्रयागराज)। सोरांव के जूडापुर दांदू गांव में घर मैं घुसकर शिक्षक प्रेमप्रकाश मिश्रा (65) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई ताबड़तोड वारकर उनकी पत्नी नीरजा (62) को भी मरणासन्न कर दिया गया।
गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्यारे कौन थे और वारदात की वजह क्या रही, इसका पता नहीं चल सका है। प्रेम प्रकाश के पांच बच्चों में तीन बेटे नौकरी व पढ़ाई के सिलसिले में बाहर रहते हैं जबकि दो बेटियों की शादी हो चुकी है। वह गांव के ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर खर्च चलाते थे।

