आगरा। शासन स्तर से सख्ती के बाद भी विभिन्न विद्यालयों में तैनात शिक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) कार्यालय में बाबूगिरी कर रहे हैं। डीआईओएस कार्यालय में संबद्ध किए गए शिक्षकों और कर्मचारियों को कार्य मुक्त कर दिया गया है। उनका कार्यालय का मोह नहीं छूट रहा है। विद्यालय समय में भी शिक्षक कार्यालय में उपस्थित रह रहे हैं। वहीं, शिक्षक व कर्मचारियों को अधिकारी नहीं छोड़ना चाह रहे हैं।
विभिन्न विद्यालयों में तैनात चार शिक्षक अभी भी डीआईओएस कार्यालय में पहुंच रहे हैं। जबकि सभी की तैनाती विद्यालयों में है कोई भी डीआईओएस कार्यालय में अब संबद्ध नहीं है। डीआईओएस की और से 26 जुलाई को कर्मचारियों को पटल का आवंटन किया गया। इसमें विद्यालयों में तैनात शिक्षक व बाबू को विभिन्न पटलों पर सहयोग के लिए एपी इंटर कॉलेज, शमसाबाद में तैनात शिक्षक योगेश शर्मा से लगा दिया गया है। नियमित रूप से डीआईओएस कार्यालय में काम लिया जा रहा है। वर्षो से वह कार्यालय में सेवाएं दे रहे हैं। विद्यालय में उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यालय पहुंच जाते हैं। तीन वर्ष से अधिक समय से शिक्षा विभाग के कार्यालयों में तैनात कर्मचारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है जबकि राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, चरहन में नियुक्त लिपिक पुनीत जादा 10 वर्ष से अधिक समय से डीआईओएस कार्यालय में सेवाएं दे रहे हैं। डीआईओएस की ओर से किए गए कार्य आवंटन में उन्हें प्रतियोगी परीक्षा, सीबीएसई व आईसीएसई की एनओसी व उससे संबंधित कार्य, छात्रवृत्ति के कार्य में सहयोग के लिए लगा दिया गया है। डीआईओएस मनोज कुमार का कहना है कि इस समय किसी शिक्षक व कर्मचारी को कार्यालय में संबद्ध नहीं किया गया है। योगेश शर्मा की शुक्रवार की एकाउंट के काम के लिए बुलाया था
.jpeg)
