Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, August 3, 2022

उत्कृष्ट कार्यों के लिए शिक्षकों व कर्मियों को सम्मानित किया

 शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन संगोष्ठी का आयोजन, कई पुरस्कार दिए गए 

अमौली। उत्कृष्ट कार्यों के लिए परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए सेवा सम्मान समारोह और शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन संगोष्ठी का शुक्रवार को आयोजन किया गया। शुभारंभ डायट प्रवक्ता संजीव सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह कमल ने किया। अध्यक्षता मूलचंद सैनी व संचालन शिक्षक उमेश कुमार त्रिवेदी ने किया।



खंड शिक्षा अधिकारी अमौली के नेतृत्व में ब्लाक क्षेत्र के इस महीने में शिक्षक व कर्मचारियों ने सामूहिक प्रदर्शन कर प्रश्नोत्तरी में प्रदेश स्तर पर स्थान हासिल किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जीवन पर्यंत विभागीय सेवा देने के लिए मूलचंद सैनी को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया। सेवानिवृत्त शिक्षक श्रीकांत वर्मा, शिक्षिका सुमित्रा ओमर, शिक्षिका शकुंतला देवी को भी सम्मानित किया गया। वहीं अप्रैल के लिए शिक्षक सौरभ वर्मा, मई और जून के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर सुशील उत्तम तथा जुलाई माह के लिए शिक्षिका शालिनी सिंह को स्टार ऑफ द मंथ पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर योगेंद्र सिंह गोली, व्यायाम शिक्षक आदित्य पांडेय, शैलेंद्र सचान, प्रशांत पांडेय, दयाराम गौतम, एआरपी अरविंद यादव, आशीष त्रिवेदी, आरती सिंह, रामशंकर, अमरपाल, मयंक कटियार, सौरभ उमराव, आशीष प्रदीप शुक्ला, अशोक कुमार, विद्यासागर रामकरण, दीपा वर्मा और सरोज सोनकर मौजूद रहे।

उत्कृष्ट कार्यों के लिए शिक्षकों व कर्मियों को सम्मानित किया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link