फतेहपुर अब माध्यमिक स्कूलों में योग की कक्षाएं चलेंगी। सभी एडेड और राजकीय माध्यमिक विद्यालय में योग प्रशिक्षक की ॐ नियुक्ति होगी। सुबह प्रार्थना सभा के बाद छात्र-छात्राओं को योग # का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा विभाग योग को पढ़ाई के साथ जोड़ने जा रहा फिलहाल यह व्यवस्था राजकीय और एडेड माध्यमिक स्कूलों में शुरू होगी। प्रत्येक स्कूल में योग प्रशिक्षक की नियुक्ति करने की तैयारी है।
जिले में फिलहाल 118 माध्यमिक विद्यालयों में योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन स्कूलों में 72 एडेड और 46 राजकीय माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं।
दूसरे चरण में यह व्यवस्था निजी स्कूलों में भी अनिवार्य की जाएगी माध्यमिक शिक्षा विभाग योग शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू करेगा।
संयुक्त शिक्षा निदेशक दिव्यकांत शुक्ल ने पत्र जारी कर योग प्रशिक्षण से संबंधित शासन की मंशा से अवगत कराया है। पत्र में कहा गया है कि जल्द ही माध्यमिक स्कूलों में अंशकालिक योग प्रशिक्षक की नियुक्ति होगी।
.jpeg)
