ज्ञानपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों के निरीक्षण का सीमावर्ती स्कूलों के शिक्षकों पर असर नहीं पड़ रहा है। मंगलवार को बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने और भदोही के डीएम ने 50 से अधिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया इस दौरान 14 शिक्षक शिक्षामित्र और अनुदेशक अनुपस्थित मिले। सभी का एक दिन का वेतन और मानदेय काटते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया।
मंगलवार को सुबह आठ बजे से बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी डीप फराह रस
आशीष मिश्रा, यशवंत सिंह, रमाकांत, सुमन केसरवानी ने डीघ और भदोही ब्लॉक क्षेत्र के 50 से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान डीप के घनश्यामपुर में सहायक अध्यापक गुंजन सिंह और दिनेश, भटगवां में हेडमास्टर मनोज कोइरौना प्रथम में शिक्षामित्र सुमन, अरता में शिक्षामित्र सीमा, इनारगांव में अनुदेशक पूनम, सुमन, कूड़ी प्रथम में शिक्षक कुंवर प्रमोद चंद्र सिंह, अरता में शिक्षक रमेश कोइरौना प्रथम में आकांक्षा सिंह, बहुपुरा में विष्णु साहू, भदोही ब्लॉक के जयरामपुर में विपिन पाठक और चमनौटी द्वितीय में शांति देवी अनुपस्थित रहीं।
.jpeg)
