फर्रुखाबाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय राजेपुर में बीएसए को अभिलेख गड़बड़ मिले 21 छात्राओं के आने और जाने का रिकार्ड नहीं मिला। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा को जांच के आदेश दिए हैं। स्कूलों के निरीक्षण में चार शिक्षामित्र और दो अनुदेशक अनुपस्थित मिलने पर मानदेव काटने का आदेश दिया है।
मंगलकर को बीएसए लालजी यादव ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय राजेपुर का निरीक्षण किया। यहां सभी सीसीटीवी कैमरे बंद मिले छात्राओं की उपस्थिति भी
कम थी छात्राओं के आवागमन रजिस्टर में 21 छात्राओं के आने और घर जाने का रिकार्ड नहीं मिला। स्टॉक रजिस्टर में गड़बड़ी मिली।
छात्राओं के लिए बनाई गई आलू की सब्जी में कुछ और नहीं डाला गया था यह देखकर बीएसए ने वार्डन से नाराजगी जताई। डीसी बालिका शिक्षा की जांच करने का आदेश दिया। प्राथमिक विद्यालय गांधी प्रथम राजेपुर में शिक्षामित्र राना देवी बोना अग्निहोत्री, राजबीर सिंह अनुपस्थित मिले। इस विद्यालय की स्थिति बहुत खराब थी।
बीईओ को जांच करने और अनुपस्थित शिक्षामित्रों का मानदेय काटने के निर्देश बीईओ को दिए हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय डबरी में अनुपस्थित मिले अनुदेशक राधाशरण, जितेंद्र सिंह, कंपोजिट विद्यालय जैनापुर में अनुपस्थित मिले शिक्षामित्र आर्मेंद्र विक्रम का मानदेय काटने के निर्देश बीईओ को दिए।
प्राथमिक विद्यालय जैनापुर प्रथम कंपोजिट विद्यालय खरीआ मोहम्मदाबाद के विद्यालय में अनियमितताएं मिलने पर बीईओ को जांच करने का आदेश दिया है।