एटा। स्कूल के बच्चों को नशे के खिलाफ जागरूक करने पर जोर दिया जा रहा है प्रार्थना सभा के दौरान नशा से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देकर बच्चों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जाएगा।
बच्चे आसानी से तच्छकू सेवन करने के आदी हो जाते हैं। इससे बचाने के लिए शिक्षा निदेशक बेसिक उप्र की ओर से तंबाकू पर ग्लोबल यूथ बाकू सर्वे की रिपोर्ट भेजी गई है। इसमें कहा गया कि 13 से 15 आयु वर्ग के स्कूल जाने वाले बच्चों का सर्वे 2019 में किया गया था इसमें 85 फीसदी बच्चे नशे के आदी बताए गए थे। रिपोर्ट के अनुसार जागरूकता का बालकों पर असर पड़ा और तंबाकू सेवन करने वालों का अनुपात कम हुआ लेकिन बालिकाओं का तंबाकू सेवन करना पाया गया। इस रिपोर्ट के आधार पर ही शिक्षा विभाग को निर्देश जारी किए गए हैं और प्रार्थना सभा में ही तंबाकू के दुष्परिणामों से बच्चों को अवगत कराकर जागरूक करने पर जोर दिया गया।