नवाबगंज ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले एक युवक ने सेवानिवृत्त शिक्षक के खाते से 40 हजार रुपये उड़ लिए जब शिक्षक ने शिकायत की तो यह गाली गलौज करने लगा। सेवानिवृत्त शिक्षक ने ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर जी सुखराय गांव में सेवानिवृत्त शिक्षक रामपाल परिवार के साथ रहते हैं। उनके गांव में ही एक युवक बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा का ग्राहक सेवा केन्द्र चलाता है। उनका कस्बे की बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में खाता होने के कारण उन्होंने गांव में ही स्थित बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र से आधार कार्ड के माध्यम से रुपये निकाले थे। उनका आरोप है कि केन्द्र संचालक ने उनके साथ धोखाधड़ी कर उनके खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए। जब उन्होंने शिकायत की गाली गलौच करने लगा।