सरैया, गढ़पा और कोल गदहिया के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रधान सम्मानित
सरैया / चित्रकूट जनपद के तीन परिषदीय स्कूलों ने स्वच्छता में मिसाल बनाई। इस पर सोमवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सीएम ने इन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और गांव के प्रधानों को सम्मानित किया सम्मान पाकर सभी बेहद खुश नजर आए।
उच्चा प्राथमिक विद्यालय सरैया के प्रधानाचार्य उमाशंकर पांडेय स्कूल की गुणवत्ता और खूबियों को लेकर 2017 में राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हो चुके हैं। इस बार स्कूल को स्वच्छता के लिए सीएम ने पुरस्कृत किया। विद्यालय में 179 छात्र-छात्राएं है। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में स्वच्छता के लगभग सभी मानक पूरे किए गए हैं। सीएम के हाथों सम्मान की सूचना 28 जुलाई को बीएसए ऑफिस की तरफ से मिली थी। सरैया गांव की प्रधान गीता देवी के प्रतिनिधि कमल यादव ने बताया कि गांव का स्कूल प्रदेश के लिए मिसाल बना है, इसकी उन्हें बेहद ख़ुशी है। सीएम के हाथों पुरस्कृत दूसरा स्कूल गढ़चमा का उच्च प्राथमिक विद्यालय रहा। प्रधान ननकी देवी सीएम के हाथों सम्मान पाकर बेहद खुश है। प्रधानाचार्य हरिशंकर तिवारी ने बताया कि विद्यालय में 310 छात्र-छात्राएं हैं। बच्चों ग्रामीणों और स्टाफ के सहयोग से उन्होंने स्कूल को इस
मुकाम तक पहुंचाया। तीसरे कोलगदहिया गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अशर्फीलाल सिंह के मुताबिक स्वच्छता के मानदंडों पर स्कूल के खरा उतरने पर उन्हें बहुत खुशी है। प्रधान कमला देवी के प्रतिनिधि प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि यह सब स्कूल के स्टाफ, बच्चों और ग्रामीणों के सहयोग से संभव हो सका है।

