Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, August 3, 2022

Primary ka master: खराब मिड-डे मील देने वाली संस्था पर होगी एफआईआर

 कानपुर। सरकारी स्कूलों में खराब गुणवत्ता वाला मिड-डे मील देने वाली संस्था छत्तीसगढ़ सामाजिक सेवा संस्थान के खिलाफ जिलाधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। डीएम विशाख जी के आदेश पर हाल ही में प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया था। उच्च प्राथमिक स्कूल टटिया भगवंत के प्रधान शिक्षक ने खराब गुणवत्ता वाला मिड-डे मील आने की शिकायत अधिकारियों से की थी। इस पर डीएम ने कार्रवाई की है। बीएसए सुरजीत सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि खराब गुणवत्ता वाला मिड-डे मील बटने पर प्रधानाचार्य और एबीएसए के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।



मिड-डे मील बनाने वाली 7 संस्थाओं की रसोई से उठाए सैंपल


कानपुर सरकारी स्कूल के बच्चों को खराब गुणवत्ता वाला खाना परोसे जाने का मामला सामने आने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी मिड-डे मील बनाने वाली स्वयं सेवी संस्थाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विभाग ने सोमवार को शहर के अलग-अलग स्कूलों में एमडीएम का वितरण करने वाली सात संस्थाओं की रसोई पर औचक छापा मारकर खाद्य उत्पादों के 20 नमूने भरे हैं। सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय विजय प्रताप सिंह ने बताया कि सैंपल को विस्तृत जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान दाल, रोटी, मिर्च पाउडर, बनी हुई सब्जी आदि के सैंपल लिए गए। (ब्यूरो)


इनके लिए गए सैंपल मनभावन कल्याण समिति के कल्याणपुर में स्थित किचन से।


छत्तीसगढ़ सामाजिक संस्थान के हरजेंदर नगर स्थित किचन से निर्बल सेवा संस्थान के संगीत टॉकीज के पास स्थित किचन मे मत्रिता सेवा संस्थान के वायु विहार हरजेदर नगर स्थित रसोई उज्ज्वल सवेरा समिति मेरठ के कल्याणपुर स्थित किचन से यूनाइटेड विकास समिति के कल्याणपुर स्थित रसोई में मौलाना आजाद मेमोरियल सोसाइटी के पाटमपुर स्थित किचन से

Primary ka master: खराब मिड-डे मील देने वाली संस्था पर होगी एफआईआर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link