Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, August 3, 2022

प्राथमिक स्कूल में खेलते समय चक्कर आने से गिरा बालक, मौत

 बंडा (शाहजहांपुर )। गांव श्याम पट्टी में बृहस्पतिवार शाम चार बजे प्राथमिक स्कूल में खेलते समय गिरने के बाद 12 वर्षीय दिनेश कुमार की मौत हो गई। परिवार के लोग  सीएचसी से शव को घर ले गए है।

तेजपाल का पुत्र दिनेश गांव अजमतपुर के स्कूल में कक्षा आठ का छात्र है। बृहस्पतिवार को स्कूल से आने के बाद वह गांव के कई बच्चों के साथ प्राथमिक स्कूल के परिसर में खेल रहा था। अचानक वह गिर पड़ा। साथी बच्चों के पूछने पर उसने चक्कर आने की जानकारी दी और बेहोश हो गया। बच्चों ने दिनेश के घर जाकर बताया। दिनेश के पिता तेजपाल और परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और दिनेश को घर ले गए। इसके बाद दिनेश को बंडा सीएचसी लाया गया। सीएचसी पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को घर ले गए हैं।



दिनेश की मौत से पिता, मां वीरवती, भाई रत्नेश का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में डॉ. अभिनव गौतम ने बताया कि दिनेश को सीएचसी लाया गया था, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। हो सकता है दिनेश को हृदय संबंधी दिक्कते रही हो। दिनेश के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था।

प्राथमिक स्कूल में खेलते समय चक्कर आने से गिरा बालक, मौत Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link