रामपुर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी समेत जिला समन्वयकों ने मंगलवार को परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक शिक्षामित्र बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। जिसके बाद बीएसए ने उनका एक दिन का मानदेय काटने के आदेश दे दिए हैं। वहीं, एक स्कूल में कंपोजिट ग्रांट से कोई विकास कार्य नहीं कराए गए. जिसके चलते बीएसए ने स्कूल के शिक्षकों का तीन दिन के भीतर जवाब तलब कर लिया है।
मंगलवार को बीएसए कल्पना सिंह मॉडल प्राथमिक विद्यालय अलीनगर जागीर पहुंच गई। उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 155 बच्चों के सापेक्ष 53 बच्चे उपस्थित मिले। इनमें भी अधिकांश बच्चे विना यूनिफार्म के थे। विद्यालय का शैक्षिक वातावरण असंतोषजनक मिला। शौचालय व मल्टीपल हैंडवॉश को गंदा मिला। कक्षाएं अव्यवस्थित मिलीं। लाईब्रेरी एवं स्पोट्र्स कॉर्नर भी उचित नहीं मिले।
उनका कोई उपयोग नहीं हो पा रहा था विद्यालय में कंपोजिट ग्रांट का उपयोग नहीं किया गया है। साथ ही कोई विवरण रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराया गया। निपुण भारत कार्यक्रम के तहत बच्चों के शैक्षिक स्तर को सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है जिसके लिए 1 स्टाफ को निर्देशित किया गया कि वे तीन दिन के भीतर कर्मियों को दूर कराते हुए अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराए। इसके बाद बीएसए कंपोजिट विद्यालय मुंशीगंज पहुंच गई, जहां शिक्षामित्र जगदीश सिंह को बिना किसी पूर्व सूचना के
विद्यालय से अनुपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान विद्यलाय में मध्यान्ह भोजन चल रहा था। मल्टीपल हैंडवॉश एवं शौचालय का गंदा मिला। छात्र-छात्राओं का शैक्षिक स्तर न्यून पाया गया। विद्यालय का भौतिक परिवेश संतोषजनक नहीं पाया साथ ही लाइब्रेरी एवं स्पोट्र्स कार्नर को अव्यवस्थित पाया गया एक कक्ष में किताबों एवं अन्य सामान को अव्यवस्थित रूप से भरा गया था। बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षामित्र का एक दिन का मानदेय काटने के आदेश दिए हैं।

