गोरखपुर। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को पौष्टिक भोजन बनाने के लिए रसोइयों के चयन की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ होगी। सत्र 2022-23 में बच्चों की संख्या बढ़ी है। इसलिए इस बार 308 और रसोइया तैनात किए जाएंगे।
बीएसए रमेन्द्र कुमार सिंह के मुताबिक रसोइयों के चयन के लिए ब्लॉकों को पदों की संख्या व कार्यक्रम भेज दिया गया है। अभ्यर्थी को अपना आवेदनपत्र संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पास एक अक्टूबर तक जमा कराना होगा। 8 अक्तूबर को चयन समिति की बैठक में चयन प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।
.jpeg)
