Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, October 8, 2022

12 से होगा परिषदीय स्कूलों और केजीबीवी का ऑडिट


सुल्तानपुर। परिषदीय विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों व ब्लॉक संसाधन केंद्रों के वित्तीय अभिलेखों का ऑडिट 12 अक्तूबर से शुरू होगा। चयनित सीए फॉर्म की ओर से वित्तीय वर्ष 2021-22 के अभिलेखों के ऑडिट के लिए तिथि निर्धारित की गई है। विद्यालयों के एसएमसी खाती तथा बीआरसी के खातों से संबंधित सभी वित्तीय अभिलेखों जैसे कैशबुक, लेजर, स्टॉक रजिस्टर, बिल वाउचर, वितरण रजिस्टर, प्रशिक्षण रजिस्टर और टैंडर कोटेशन फाइलों का ऑडिट होगा। बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्धारित तिथि पर अपनी उपस्थिति में वैधानिक संप्रेक्षण संबंधी कार्य कराने का निर्देश दिया है। 12 अक्टूबर को प्रतापपुर कमैचा, करौंदीकलां, दोस्तपुर, अखंडनगर, मोतिगरपुर एवं कादीपुर में ऑडिट होगा। 13 अक्तूबर को कूरेभार, धनपतगंज, दूबेपुर, नगर क्षेत्र, बल्दीराय व कुड़वार में ऑडिट कराया जाएगा। 



14 अक्तूबर को लंभुआ, भदैया, जयसिंहपुर, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, डायट और डीपीओ का ऑडिट होगा।

12 से होगा परिषदीय स्कूलों और केजीबीवी का ऑडिट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link