Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, October 8, 2022

एडेड विद्यालयों में लिपिकों के 280 पदों पर होगी भर्ती

 लखनऊ। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में लिपिकों के 280 पदों पर भर्ती होगी। जिलों से मिले प्रस्तावों को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने हरी झंडी दे दी है। अब जिलों में विद्यालय स्तर पर भर्ती प्रक्रिया 16 जनवरी 2023 तक पूरी की जाएगी।माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ.सरिता तिवारी ने बताया कि डीआईओएस की अनुमति से संस्था स्तर पर प्रबंधक द्वारा भर्ती प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। इसके लिए विद्यालय व आरक्षणवार पदों का अलग-अलग विज्ञापन जारी करके आवेदन के लिए कम से कम 21 दिन का समय दिया जाएगा। आवेदकों को आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक से प्रबंधक को भेजने के साथ ही उसकी प्रति डीआईओएस को उनके ई-मेल पर भी भेजनी होगी।



भर्ती प्रक्रिया में उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में कम से कम 50 प्रतिशत स्कोर प्राप्त अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। पीईटी के स्कोर के आधार पर ही आवेदकों की मेरिट तैयार होगी। मेरिट के आधार पर एक पद के सापेक्ष दस आवेदकों को कंप्यूटर टंकण परीक्षा में शामिल किया जाएगा। फिर उनकी मेरिट बनाकर पदों के सापेक्ष तीन गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार के बाद 17 दिसंबर तक मेरिट सूची तैयार हो जाएगी। इसके बाद चयनित सूची डीआईओएस को भेजी जाएगी और वहां से इसे मंडलीय समिति को भेजा जाएगा।

एडेड विद्यालयों में लिपिकों के 280 पदों पर होगी भर्ती Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link