आगरा। सीता नगर में गीता स्मारक प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को अब तीन किलोमीटर दूर स्कूल में पढ़ाई करने के लिए जाना होगा। उन्हें सड़क भी पार करनी पड़ेगी, जिससे परेशान अभिभावकों ने स्कूल शिफ्ट किए जाने का विरोध भी किया। विद्यार्थियों ने भी दूसरे स्कूल में जाने से मना किया, कुछ बच्चे तो रो भी पड़े।
ता स्मारक प्राथमिक विद्यालय में करीब 80 बच्चे पढ़ते हैं। लंबे समय से विद्यालय दान के भवन में चल रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस विद्यालय को चौनी का रोजा प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट करने के आदेश दिए। इस पर शुक्रवार को शिक्षक बच्चे को दूसरे स्कूल में ले गए। विद्यालय में काम चलने के कारण जैसे-जैसे बच्चों को बैठाया। शिक्षकों का कहना है कि बच्चों का दूसरे स्कूल में जाने का मन नहीं है। छात्रओं ने रोते हुए कहा कि जब वो नए स्कूल में गए तो वहां के बच्चों ने उन्हें चिढ़ाया नए स्कूल में बैठने के लिए जगह भी नहीं है एक बच्ची ने कहा कि उनके मम्मी-पापा उसे लेने नहीं आते हैं। अब वो अकेले सड़क कैसे पार करेगी। उन्हें डर लगता है।