नरैनी। कार्य में शिथिलता पर आठ शिक्षकों व अनुदेशकों का बीएसए ने वेतन व मानदेय रोक कर स्पष्टीकरण भी है। तलब किया है। शिक्षकों पर नियमित विद्यालय न आने, निर्वाचन कार्य के लिए मना करने व उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना का आरोप है।
खंड शिक्षा अधिकारी महुआ द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रिंसी मौर्या ने रंजना चौरसिया अनुदेशक उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ोखर बुजुर्ग महुआ, श्रवण कुमार सहायक अध्यापक भाग संख्या 114 उच्च प्राथमिक विद्यालय करतल नरैनी, राजकुमार सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय चकला पुरवा नरैनी, चंचल तिवारी सहायक अध्यापक भाग संख्या 26 पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोखिया कक्ष संख्या 03 महुआ के खिलाफ कार्रवाई की
इसके अलावा पवन कुमार सहायक अध्यापक भाग संख्या 181 पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुई के खिलाफ बीएलओ की सामग्री प्राप्त न करना, निर्वाचन कार्य करने से मना करना, उच्चधिकारियों के आदेशों को नहीं मानने पर वेतन रोकने की कार्रवाई कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
खंड शिक्षा अधिकारी नरैनी द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने तीन अनुदेशक महेश कचेर उच्च प्राथमिक विद्यालय महुई नरैनी, प्रदीप कुमार अवस्थी उत्तर प्राथमिक विद्यालय महुई नरैनी और विवेक यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय महुई। नरैनी के एक माह के मानदेय पर रोक लगाई है।