Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, November 29, 2022

शिक्षा विभाग: इस जिले में निपुण असेसमेंट टेस्ट से पहले गुरुजी लेंगे प्रशिक्षण, टेस्ट स्थगित, पहले सरल एप चलाना सीखेंगे


श्रावस्ती। निपुण असेसमेंट टेस्ट को स्थगित कर दिया गया है। अब शिक्षकों को सरल ऐप का प्रशिक्षण देने के बाद टेस्ट की नई तिथि की घोषणा की जाएगी। परीक्षा स्थगित करने का कारण टेस्ट की प्रक्रिया से शिक्षकों को जानकारी न होना बताया जा रहा है।




निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों का टेस्ट होना था। इसके लिए जिले में 29 नवंबर की तिथि तय की गई थी। अचानक अग्रिम आदेशों तक टेस्ट को स्थगित कर दिया गया है।


इसको लेकर कोई कारण नहीं बताया गया और अब शिक्षकों को सरल एप का प्रशिक्षण देने की तैयारी है। निपुण असेसमेंट टेस्ट की ओएमआर शीट को स्कैन करके इसी एप पर अपलोड करना होगा। अधिकतर शिक्षक इस प्रक्रिया से अनभिज्ञ हैं। ओएमआर शीट को भरने व उसको अपलोड करने के लिए प्रशिक्षित नहीं हैं।


छात्र भी पहली बार इस प्रक्रिया के तहत टेस्ट देंगे। उन्हें भी ओएमआर शीट को भरने की प्रक्रिया की जानकारी नहीं है।


इसको लेकर शिक्षकों को कोई स्पष्ट जानकारी नही है। टेस्ट से पूर्व शिक्षकों को अच्छे से प्रशिक्षित करने के लिए ही उसे स्थगित किया गया है।

शिक्षा विभाग: इस जिले में निपुण असेसमेंट टेस्ट से पहले गुरुजी लेंगे प्रशिक्षण, टेस्ट स्थगित, पहले सरल एप चलाना सीखेंगे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link