Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, November 29, 2022

स्कूल पहुंचे डीएम ने बच्चों को पढ़ाया ककहरा

 भीटी (अंबेडकरनगर)। मतदाता सूची पुनरीक्षण अभिवन का जायजा लेने पहुंचे डीएम सैमुअल पॉल एन शनिवार को शिक्षक की भूमिका में नजर आए उन्होंने बच्चों से सवाल जवाब किए। ब्लैक बोर्ड पर कई सवालों का जवान भी समझाया



प्राथमिक विद्यालय रोहनपारा तथा प्राथमिक विद्यालय पांडेय पैकोली में पहुंचे डीएम शनिवार को बच्चों को पढ़ाते हुए दिखे। कई तरह के फलों, सब्जियों व अन्य पेड़ पौधों को लेकर डीएम ने पूछताछ की। अंग्रेजी व गणित की कॉपी देखी।


रोहनपारा में सफाई व्यवस्था बदहाल दिखने पर प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया कि इसे अविलंब साफ कराया जाए। निपुण लक्ष्य का बोर्ड न लगा पाए जाने पर भी नाराजगी जताई। ओजी व गणित की कॉपी में दिनांक अपडेट न होने पर हिदायत दी।



इसके बाद बच्चों को ब्लैक बोर्ड पर कुछ देर तक पढ़ाया भी।


कुछ बच्चों को नई किताब नहीं मिल पाई थी। इन सभी को अविलंब नई किताबें उपलब्ध कराने को कहा। प्राथमिक विद्यालय पांडेय पैकोली में भी डीएम ने बच्चों को पढ़ाने के साथ उनसे जरूरी फीडबैक लिया।

स्कूल पहुंचे डीएम ने बच्चों को पढ़ाया ककहरा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link