Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, November 19, 2022

परिषदीय स्कूलों की नहीं सुधर रही दशा:- रसोई में ताला, मिडडे मील में गड़बड़झाला

 निवाड़ीकला ब्लॉक महेवा के परिषदीय विद्यालयों की दशा सुधरने का नाम नहीं ले रही है। क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों के शिक्षक समय से नहीं पहुंचते । मिड डे मील  भी नहीं बन रहा है। बुधवार को रसोई में ताला लगा था। ब्लॉक स्तर के अधिकारी जांच कराने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं।



प्राथमिक विद्यालय कुशगवा अहीरान में प्रधानाध्यापक, दो सहायक अध्यापक और तीन शिक्षामित्रों की तैनाती है। मंगलवार को स्कूल में प्रधानाध्यापक इमरान खां मौजूद नहीं थे बच्चे आस-पास घूम रहे थे। बच्चों ने बताया कि आज खाना नहीं बना है, इसलिए वह लोग घूम रहे हैं।


रसोइया मोरा और अखिलेश का कहना है कि वह समय पर विद्यालय में आ गई थी. लेकिन रसोई में ताल लगा था। इसलिए यह चाहर बैठी हैं। वहाँ सहायक अध्यापक अश्मित का कहना है कि मिडडे मील का चार्ज प्रधानाचार्य पर है। वह किस वजह से नहीं आए यह नहीं पता।

राशन रसोईघर में है और उसमें चाला लगा है, जिस कारण खाना नहीं बन सका।

प्रधानाचार्य इमरान से संपर्क करने की कोशिश की तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। ग्राम प्रधान राजेश यादव ने बताया कि स्कूल में मिडडे मील न बनाए जाने का मामला पहला नहीं है। ऐसा कई बार हुआ है, जिसकी शिकायतें भी की गई हैं, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। स्कूल में मंगलवार को भी मिडडे मील नहीं बना था। बीते वर्ष भी मिली थी अनियमितता वर्ष 2021 के नवंबर में तत्कालीन महेवा बीईओ दीपक अवस्थी ने इस विद्यालय का निरीक्षण किया था।


इस दौरान विद्यालय में अभिलेखों व छात्र संख्या में गड़बड़ी मिली थी। बीईओ ने कार्रवाई के लिए संस्तुति भी की, लेकिन कारवाई के नाम पर खानापूरी होती रही और स्कूल की दशा सुधरने के जगह बिगड़ती चली गई।


primary ka master, basic shiksha news, up basic news, basic shiksha parishad, basic news, basic shiksha, up basic shiksha parishad, बेसिक शिक्षा न्यूज़,basic shiksha parishad news,

परिषदीय स्कूलों की नहीं सुधर रही दशा:- रसोई में ताला, मिडडे मील में गड़बड़झाला Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link