Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, November 19, 2022

स्कूल में बाथरूम साफ कराती हैं टीचर, रात में पैर दबवाने का भी आरोप

 बैनी। नगवां ब्लाक के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं की शिकायत पर बीएसए ने जांच टीम गठित कर दी है। छात्राओं ने शिक्षिकाओं पर रात में पैर दबवाने और ऐसा न करने पर धमकी देने का आरोप लगाया है। मामला सामने आने के बाद बुधवार को ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह और बीडीओ राकेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। वहां कई खामियां सामने आई सो की जगह महज 48 छात्राएं मौजूद मिलों ।

नंदना गांव में संचालित विद्यालय में कक्षा छह से आठवी कक्षा तक की छात्राओं के रहने, खाने पीने एवं पढ़ाई करने की सुविधा है। कक्षा 11 की छात्राओं ने मंगलवार को ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर दो शिक्षिकाओं पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। कहा कि दोनों शिक्षिका रात में उनसे पैर दबवाती हैं और पैर न दबाने पर धमकाती हैं जबरन बाथरूम साफ करवाया जाता है। नाश्ता व भोजन भी समय से मीनू के अनुसार नहीं मिलता। 



शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह और खंड विकास अधिकारी राकेश सिंह ने विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिर्फ 48 छात्राएं मिली। छात्राओं ने बताया कि विषयवार कभी भी पढ़ाई नहीं होती।


बताया कि स्कूल की बाउंड्री भी टूटी हुई है, जहां से आने जाने का दूसरा रास्ता भी बना हुआ है जो सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं हैं। ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने बताया कि विद्यालय में काफी खामी मिली हैं।

स्कूल में बाथरूम साफ कराती हैं टीचर, रात में पैर दबवाने का भी आरोप Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link