संतकबीरनगर। डीआईओएस मनमोहन शर्मा ने माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित मिले एक प्रधानाचार्य समेत तीन शिक्षकों का वेतन रोक दिया। इसके साथ ही अन्य कई शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया है।
डीआईओएस मनमोहन शर्मा ने बताया कि 14 नवंबर को मुनीश्वर संस्कृत विद्यालय करमैनी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में विद्यालय बंद पाया गया। विद्यालय पर न तो कार्यवाहक प्रधानाचार्य मौजूद थे और नहीं कोई विद्यार्थी हो थे प्रधानाचार्य का अग्रिम आदेश का वेतन रोक दिया गया है।
इसी तरह से आदर्श विद्या विलास संस्कृत माध्यमिक विद्यालय धर्मसिंहवा के निरीक्षण में विद्यालय बंद पाया गया। विद्यालय में कार्यरत एक संविदा शिक्षक व एक शिक्षिका मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है। नेताजी सुभाष चंद बोस इंटर कॉलेज मेंहदूपार में पाया गया कि शिक्षक सुरेश कुमार पांडेय द्वारा एक और दो नवंबर को सफेदा लगाकर हस्ताक्षर किया गया है।
इसके साथ ही कुछ कर्मियों के जरिए आकस्मिक अवकाश होने के बाद भी उस तिथि को हस्ताक्षर किया गया है। प्रधानाचार्य की निर्देशित किया गया है कि अपना व इन कर्मियों से तीन दिन में स्पष्टीकरण देकर उन्हें अवगत कार जनता उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण में शिक्षा की गुणवत्ता खराब मिली। प्रधानाचार्य से संबंधित शिक्षकों से स्पष्टीकरण स लेने का निर्देश दिया गया है।
primary ka master, basic shiksha news, up basic news, basic shiksha parishad, basic news, basic shiksha, up basic shiksha parishad, बेसिक शिक्षा न्यूज़,basic shiksha parishad news,
.jpg)
