Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, November 27, 2022

शिक्षिका पर कक्षा दो के छात्र की पिटाई कर हाथ तोड़ने का आरोप


पीलीभीत पूरनपुर के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका पर पिटाई कर कक्षा दो के छात्र का हाथ तोड़ने का आरोप परिवार वालों ने लगाया है। उनका कहना है कि शिकायत करने पर शिक्षिका ने शहर के एक निजी अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराया, बाद में 1500 रुपये देकर चली गई। जब अस्पताल का बिल जमा करने का कहा तो शिक्षिका ने मना कर दिया शुक्रवार को परिजन शिकायत करने कलक्ट्रेट भी पहुंचे।



बच्चे की मां ने बताया कि उनका सात वर्षीय पुत्र प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो का छात्र है। 23 नवंबर को दिन में एक शिक्षिका छात्र को


घर लेकर आई तब उसका हाथ टूटा हुआ था शिक्षिका ने बताया कि चोट लग गई है। पूछने पर बच्चे ने बताया कि शिक्षिका ने पीटा है। एक्सरे कराया गया तो इसमें दो जगह से हाथ टूटा हुआ निकला। शिक्षिका ने गाड़ी करवाकर बच्चे को एक अस्पताल में भेज दिया, साथ ही कहा कि इलाज का खर्च यह देगी।


उस समय 1500 रुपये दिए। परिवार वालों ने बताया कि इलाज के दौरान 25-40 हजार रुपये खर्च हो गए हैं। जिसे अब शिक्षिका देने से इन्कार कर रही हैं। शिक्षिका से इस संबंध में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इस मामले फिलहाल परिवार वालों ने किसी से शिकायत भी नहीं की है।

शिक्षिका पर कक्षा दो के छात्र की पिटाई कर हाथ तोड़ने का आरोप Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link