Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, November 27, 2022

शिक्षा विभाग: समीक्षा बैठक में गैर हाजिर दस से अधिक बीएसए से स्पष्टीकरण तलब

लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में गैरहाजिर रहे विभिन्न जिलों के बीएसए से महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने स्पष्टीकरण तलब कर लिया है। इन जिलों से प्रतिनिधि अधिकारी आए भी थे तो वह विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी नहीं दे पा रहे थे। यही नहीं बैठक में बुलंदशहर व बलिया समेत विभिन्न जिलों के बीएसए से योजनाओं में पिछड़ने पर नाराजगी भी जाहिर की गई।





महानिदेशक ने बैठक में परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में विभिन्न योजनाओं की प्रगति के अलावा अन्य प्रोजेक्ट की समीक्षा की। अधिकारियों के अनुसार इस दौरान हरदोई, बलरामपुर, बांदा, मऊ, गोंडा, इटावा, कानपुर देहात, शाहजहांपुर, रामपुर, अमरोहा व अलीगढ़ आदि जिलों के बीएसए मौजूद नहीं थे। इन जिलों से आए प्रतिनिधियों के पास जानकारी आधी अधूरी थी। इस पर महानिदेशक ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया जाए। क्योंकि अगर वह किसी कारण से नहीं आए तो उनको अपने प्रतिनिधियों को तो पूरी जानकारी के साथ भेजना चाहिए था।

शिक्षा विभाग: समीक्षा बैठक में गैर हाजिर दस से अधिक बीएसए से स्पष्टीकरण तलब Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link