उत्तर प्रदेश मौसम न्यूज़: यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में बीते कुछ दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, इस वजह से ठंड भी बढ़ने लगी है. वहीं रविवार को राज्य में मौसम सामान्य रहने की संभावना व्यक्त की गई है.
जबकि मौसम विभाग (IDM) के अनुसार कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा. जबकि विभाग ने बताया है कि रविवार से तापमान में और गिरावट आएगी. हालांकि अगले दो दिनों तक कई जगहों पर तेज हवाभी रहेगी. इस वजह से ठंड और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में बीते कुछ दिनों से पारा में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि रविवार को जिले में ठंड से हल्की राहत मिलेगी. लेकिन बीते दो दिनों के मुकाबले रविवार को हवा धीमी रहने की संभावना है. वहीं रविवार को जिले का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं राजधानी में वायु प्रदुषण ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में है. मंगलवार की सुबह राजधानी के तालकटोरा इंडस्ट्रियल इलाके में AQI 288 दर्ज किया गया है.

