Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, December 13, 2022

शिक्षा विभाग: राजकीय कॉलेजों को जल्द मिलेंगे 73 नए प्रवक्ता

 

प्रयागराज। राजकीय महाविद्यालयों को जल्द 73 प्रवक्ता मिलेंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 128 पदों पर भर्ती के लिए 15 मार्च को स्क्रीनिंग परीक्षा कराई थी। इनमें से 17 विषयों के 110 पदों का परिणाम घोषित हो चुका है। जिनमें से 73 अभ्यर्थियों की फाइल उच्च शिक्षा निदेशालय को मिल चुकी है। शासन से अनुमति मिलने के बाद इन 73 चयनितों के पदस्थापन की कार्यवाही शुरू हो गई है।





शेष औपबंधिक रूप से चयनित 37 अभ्यर्थियों और वनस्पति विज्ञान के 13 व जन्तु विज्ञान के पांच पदों का परिणाम भी निदेशालय को नहीं मिला है। संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. केसी वर्मा ने चयनित अभ्यर्थियों को अपना नाम, रैंक, विषय, वर्ग, मोबाइल नंबर आदि की सूचना उच्च शिक्षा निदेशालय की ई-मेल आईडी पर 14 दिसंबर तक भेजने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद पदस्थापन के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग कराई जाएगी।

शिक्षा विभाग: राजकीय कॉलेजों को जल्द मिलेंगे 73 नए प्रवक्ता Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link