Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, December 4, 2022

शिक्षकों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी रहा जारी

 बलिया। तीन युवकों द्वारा  सतीशचंद्र महाविद्यालय में विगत  दिनों शिक्षकों के साथ किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में मंगलवार को शिक्षकों का महाविद्यालय परिसर में जारी रहा।



धरना सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शिक्षकों कर्मचारियों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ आए दिन तीन युवकों द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है। कहा कि युवकों द्वारा कालेज में पढ़ाई कर रहे छात्रों को कालेज से भगा दिया जाता है। शिक्षकों कर्मचारी नेताओं ने कहा कि जब तक गुंडों को गिरफ्तार कर दंडित  नहीं किया जाता है तथा सतीशचंद्र


कालेज के चीफ प्राक्टर के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमा वापस नहीं लिया जाता है तब हम जनपद के अन्य महाविद्यालयों के शिक्षक भी शैक्षणिक कार्य को छोड़कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। धरना सभा में डॉ. रंगनाथ मिश्र, अक्षय कुमार राय, यादवेंद्र उपाध्याय, धर्मनाथ सिंह, प्री. फूलबदन सिंह, प्रो. रमाकांत सिंह, विमल यादव, डॉ. अमर सिंह, डॉ जयशंकर सिंह, रविंद्र राय, प्राचार्य डॉ. बैकुंठ नाथ पांडेय, प्रो. बृजेश सिंह, डॉ. ओमप्रकाश यादव, प्रो. सानंद सिंह, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

शिक्षकों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी रहा जारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link